हिंदू परिवार से मारपीट मामले में हिंदू संगठनों का मंडी में प्रदर्शन

मंडी, 19 मई (हि.स.)। मंडी शहर के स्कूल बाजार में गत मंगलवार को बावड़ी की पाइप से पानी भरने को लेकर एक मंडी हिंदू परिवार की मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा की गई पिटाई के विरोध में सोमवार को आयोजित हिंदू संगठनों के धरना प्रदर्शन में यह चेतावनी विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री लेखराज राणा ने कही।

उन्होंने कहा कि भगत राम चौहान के पत्नी व बेटे पर 15 से 20 मुस्लिम लाेगों ने पानी भरने के लिए हमला कर घायल कर दिया, लेकिन जब मामला दर्ज करने की बात आई तो पुलिस ने आरोपितों को प्राथमिकता दी और पीड़ित को बाहर बिठाया। पुलिस के हाल यह हैं कि परिवार पर हेल्मेट से हमला करने वाले व्यक्ति को पुलिस पकड़ नहीं पाई है। केवल पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बाहर से आकर यह प्रवासी यहां काम करते हैं और दुकानों के लिए लाखों रुपये देते हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। कोटली से भगाए गए व्यक्ति की यहां भी गतिविधियां संदिग्ध है। उन्होंने उसकी जांच की भी मांग उठाई।

पंडित पंकज शर्मा ने कहा कि पूर्व में मंडी में हुए तेजाब कांड, गोलीकांड और लूटपाट करने के मामलों में इसी समुदाय के लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि लोग इन पर दया करके कमरे किराये पर देते हैं और यह लूटपाट करते हैं। इसके बाद शहर भर में रैली निकालने के बाद उपायुक्त अपूर्व देवगन के माध्यम से मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया।

धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस के खिलाफ लोगों में नाराजगी दिखी। मंडी पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस चौकी मंडी के स्टाफ को बदलने की मांग की गई। परिषद के घनश्याम ने कहा कि मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। वहीं लेखराज राणा ने कहा कि सुंदरनगर में हुए लूटपाट मामले में भी योगी पुलिस ने आरोपितों को गोली मारी। मंडी पुलिस उनको नहीं पकड़ पाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर