महारानी अस्पताल को कायाकल्प योजना में मिलेगा कंसिस्टेंसी पुरस्कार
- Admin Admin
- Dec 06, 2024
जगदलपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। स्वच्छ अस्पताल के लिए चल रहे कायाकल्प योजना में जिला महारानी अस्पताल को 2023-24 के लिए हुई पुरस्कारों की घोषणा में राज्य स्तर पर कंसिस्टेंसी पुरस्कार मिलेगा। इसमें प्रबंधन को पांच लाख रुपए रायपुर में होने वाले एक कार्यक्रम में दिए जाएंगे।
महारानी हॉस्पिटल के सिविल सर्जन डॉ. संजय प्रसाद ने बताया कि महारानी हाऐस्पिटल गत वर्ष भी पुरस्कृत हुआ था, ऐसे में अन्य संस्थानों को अवसर देते हुए जिला अस्पताल को कंसिस्टेंसी पुरस्कार मिलेगा। पुरस्कार के रूप में मिलने वाली राशि का उपयोग मरीजों और कर्मचारियों पर किया जाएगा। डॉ. प्रसाद ने बताया कि कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना अंतर्गत प्रदेश में संचालित स्वास्थ्य संस्थाओं का कुल छह मानकों में अस्पताल का रख-रखाव, साफ-सफाई, वेस्ट प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, सपोर्ट सुविधाएं और हाइजीन प्रमोशन पर किए काम का मूल्यांकन किया जाता है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल की उपलब्धि केवल कायाकल्प योजना अंतर्गत ही सीमित नहीं है, अपितु अस्पताल ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण पत्र में भी अपना स्थान बनाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे