राज ठाकरे ने कहा- महाराष्ट्र में राजनीतिक भाषा का स्तर गिरा
- Admin Admin
- Oct 07, 2024
मुंबई, 07 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने सोमवार को पुणे में कहा कि सूबे में राजनीतिक भाषा का स्तर गिर गया है। वर्तमान समय में नेताओं ने राजनीति को खेल बना दिया है। राज ठाकरे ने इसके लिए मीडिया को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि जो बोला जा रहा है, वह अनकट दिखाया जा रहा है, मीडिया चाहे तो इसे रोक सकता है।
राज ठाकरे ने आज पुणे में राजधानी दिल्ली में होने वाले 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया। राज ठाकरे ने कहा कि साहित्यकारों की सभा में वे बोलना कम सुनना ज्यादा चाहते हैं। इसका कारण साहित्यकारों और कवियों को सुनने से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। महाराष्ट्र की राजनीतिक भाषा इतने निचले स्तर पर चली गई है कि कोई नया शख्स राजनीति में आने पर हजार बार सोचने लगा है। राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र की दुर्गति के लिए अगर कोई दोषी है तो वह मीडिया है। लोग जो कहते हैं वहीं दिखाया जा रहा है। राज ठाकरे ने कहा कि जब वे इसे दिखाना बंद कर देंगे, तो यह बंद हो जाएगा।
----------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव