भागलपुर, 09 दिसंबर (हि.स.)। भागलपुर शहर के अतिक्रमणकारियों पर नगर- निगम प्रशासन के द्वारा सोमवार को कार्रवाई की गयी। रेलवे स्टेशन चौक पर नगर-निगम एवं जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से सड़क किनारे लगाये गये सभी दुकानों को जेसीबी से हटाकर सड़क को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया।
शहर को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करने के लिए लगातार नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान नगर- निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी वशिष्ठ कुमार चौधरी ने कहा कि इस बार पुरजोर तरीके से शहर को अतिक्रमित किए गए अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने का अभियान चलाया जा रहा है।
अतिक्रमणकारियों पर प्राथमिकी दर्ज भी कराई जा रही है। यदि पुनः सड़क किनारे दूकान लगाकर अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया तो बड़ी कार्रवाई होगी। नगर निगम प्रशासन द्वारा लगातार प्रतिदिन माॅनीटरिंग भी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कि सड़क किनारे दूकान लगाकर सड़क को अतिक्रमित किए जाने से शहर में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे आम लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। जबकि शहर के लोगों द्वारा जहां लगातार अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमित किए जाते रहे हैं।
नगर निगम प्रशासन द्वारा कई बार अतिक्रमण किए गए अतिक्रमणकारियों को हटाया गया। लेकिन कुछ ही दिनों में फिर से सड़क पर दुकानें लगाना शुरू कर देते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर