महिला को मार पीट कर दी जान से मारने की धमकी,एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

बाराबंकी 9 नवंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पर जैदपुर पुलिस द्वारा मारपीट करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है।

शनिवार को गुंजन विश्वकर्मा पत्नी टिन्कू कुमार विश्वकर्मा निवासी ग्राम गौछौरा, थाना जैदपुर,ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुये बताया कि वो अपने बेटे आर्यन को शौच कराने के लिये घर के सामने बने शौचालय में थी, तभी गाँव के ही रहने वाले गनेश प्रसाद पुत्र राजाराम आये और कहने लगे यह शौचालय हमारी जमीन पर बना है. अब तुम लोग इसे इस्तेमाल नहीं कर सकते हो और मेरे बेटे को लात मारते हुये जमीन पर गिरा दिया। पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो गनेश प्रसाद अपनी पत्नी उर्मिला, बेबी पत्नी दिनेश प्रसाद, खुशी पुत्री गनेश प्रसाद को उपरोक्त व्यक्तियों ने आवाज देकर बुलाया और मुझे लात घूसों से मारने लगे। मेरा शौचालय गिराने का प्रयास करने लगे, शोर गुल सुनकर मेरी जेठानी बचाने आयी ताे उपरोक्तजनों ने उन्हें भी मारा पीटा। गनेश प्रसाद ने एलानियां धमकी दी है कि हमारे ऊपर कुछ पूंजीपतियों का हाथ है तुम लोगों को गांव में रहने नहीं दूंगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर