तलवारबाजी में कांस्य पदक जीतने पर वैभव अबरोल को सम्मानित किया
- Admin Admin
- Dec 09, 2024
जम्मू, 9 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में जम्मू के 19 वर्षीय वैभव अबरोल को तलवारबाजी खेल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर सम्मानित किया। विकास अबरोल के पुत्र वैभव अबरोल ने हाल ही में बिहार के पटना में आयोजित अंडर 20 जूनियर वर्ग की तलवारबाजी प्रतियोगिता में भाग लेते हुए यह पदक जीता। वैभव अबरोल ने यह सम्मान सत शर्मा से अपने नाना भारत भूषण गुप्ता और माता रश्मि गुप्ता की उपस्थिति में प्राप्त किया जो स्वयं ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं।
इस अवसर पर सत शर्मा ने कहा कि वैभव अबरोल ने देश भर से 1000 प्रतिभागियों के बीच कठिन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर जम्मू-कश्मीर का नाम रोशन किया है। उन्होंने अपने माता-पिता, रिश्तेदारों, मित्रों को भी इस बड़ी सफलता पर गर्व महसूस कराया है।
सत शर्मा ने कहा कि वैभव अबरोल ने युवा पीढ़ी के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि किसी भी क्षेत्र में किसी भी ऊंचाई पर पहुंचने के लिए प्रतिस्पर्धा करने और जीतने का दृढ़ संकल्प ही मूल मंत्र है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वैभव भविष्य में और अधिक पदक जीतने की दिशा में आगे बढ़ता रहेगा और अपनी पढ़ाई के साथ-साथ दूसरों को भी खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा