जिलाधिकारी को आत्महत्या करने को धमकी देना महिलाओं को पड़ा महंगा, शांति भंग में हुआ चालान
- Admin Admin
- Dec 08, 2024
मैनपुरी,08दिसंबर(हि.स.)। किशनी में शनिवार को डीएम अंजनी कुमार सिंह,एसपी विनोद कुमार सिंह तहसील सभागार में जनशिकायतें सुन रहे थे।बहरामऊ निवासी राधा देवी पत्नी अशोक कुमार ने डीएम से मेढबंदी होने के बावजूद दबंगों के उसकी जमीन पर कब्जा न छोड़ने की शिकायत की।
वहीं उसने बताया कि गांव के सुनील व अनिल पुत्रगण सुभाष, काशीराम, राकेश व विवेक पुत्रगण हरिबक्स के गाटा में उसका रकबा निकला था। जिस पर राजस्व निरीक्षक ने निशान लगवा दिए थे। जिसपर विपक्षियों ने लेखपाल से बिना किसी आदेश के दोबारा पैमाइश कराकर राजस्व निरीक्षक के लगाए गए निशानों को मिटाकर दोबारा कब्जा कर लिया है।
वहीं इस संबंध में एसडीएम गोपाल शर्मा ने कहा कि महिला का मामला एसडीएम कोर्ट में लंबित है। जिसकी पत्रावली अदम पैरवी में खारिज हो चुकी है। इसलिये नियमानुसार वर्तमान में एक न्यायालय में रिस्टोर करने के लिए आवेदन करें और रिस्टोर होने बाद निर्णय पर ही कार्रवाई हो सकती है। जिस पर महिला राधा देवी व उसकी पुत्री दिव्या डीएम से बहस कर अभद्रता करने लगीं और महिला द्वारा धमकी दी गई कि वह आत्महत्या कर लेगी । डीएम ने दोनों महिलाओं को पुलिस हिरासत में लेने के आदेश दिए। जिस पर पुलिस दोनों महिलाओं को थाने पर लेकर आ गयी और शांति भंग में चालान कर दिया। दोनों महिलाओं को एसडीएम गोपाल शर्मा ने सख्त हिदायत देते हुए जमानत दे दी।
हालांकि यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर इस समय जमकर सुर्खियां बटोर रहा है वायरल वीडियो में कहा जा रहा है कि जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने महिला और उसकी बेटी को ऊंची आवाज में बात करने पर जेल भेज दिया।
तहसील दिवस किशनी में हुए मां बेटी के मामले में जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि मैने किसी को जेल भेजने की बात नहीं कही थी। इन मां बेटी का कुछ जमीन को लेकर विवाद था, मैने महिला को पूरा सुना और इनको आश्वासन भी दिया कि इस पूरे मामले में जांच के बाद कार्यवाही भी की जाएगी। लेकिन यह मां बेटी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी और बार बार आत्महत्या करने की बात कह रहीं थी। इसीलिए ऐतिहातन मैने इन लोगों को थाना भिजवा दिया और जब यह शांत हो गए तो इनको घर भेज दिया गया है। क्योंकि अभी दो दिन पूर्व ही मैनपुरी कलेक्ट्रेट परिसर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की गई थी। मैने किसी को भी जेल भेजने के लिए नहीं कहा है और जो कुछ भी मीडिया में चल रहा है वह बिल्कुल असत्य और निराधार है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित सिंह