सिरमौर में बरसात से हुए नुकसान से डरे लोग पहुंचे उपायुक्त कार्यालय
- Admin Admin
- Oct 07, 2024
नाहन, 07 अक्टूबर (हि.स.)। बीती बरसात से सिरमौर जिला में कई स्थानों पर बहुत नुकसान हुआ है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि कटाव होने व् आवास के पास मलबा होने से लोग डरे हुए हैं व समाधान को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन भी दे रहे हैं। नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत भांगवाली ग्राम की महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज नाहन पहुंचा और अपनी समस्याओं बारे एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा। गांव की महिलाओं ने बतायाकि उनके गांव में नदी ने खेतों को काट दिया है और अब आगे भी भू स्खलन हो रहा है। इसके इलावा उनके घरों के पास भी मलबे के ढेर लगे हुए हैं जोकि समस्या का कारण बने हुए हैं। जिसके कारण वो लोग बहुत परेशान हैं और इन्ही समस्याओं को लेकर आज वो एक ज्ञापन सौंप रहे हैं।
ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि बरसात के चलते नालों से बहुत भूमि कटाव हुआ है। उनके खेत खराब हो गए हैं और घरों के पास मिटटी के मलबे के ढेर लगे हुए हैं। इसी समस्या को लेकर आज वो लोग डी सी सिरमौर से मिलने आये हैं ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर