राजस्थान किसान आयोग अध्यक्ष का कृषकों से हुआ संवाद

धौलपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी बुधवार को धौलपुर पहुंचे। चौधरी ने कृषि एवं संबद्ध विभाग के अधिकारियों के साथ जिला कलेक्ट्रेट सभागार में योजनाओं की समीक्षा की। इसके साथ ही स्थानीय सिंघारा पैलेस में जिले के कृषकों के साथ कृषक संवाद भी किया। कृषक संवाद में अध्यक्ष चौधरी ने कृषकों को जैविक खेती अपनाने पर जोर देते हुए कृषकों को बताया कि जिले में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिये गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना एवं वर्मी कम्पोस्ट इकाई (स्थाई संरचना) योजनान्तर्गत कृषकों के खेतों पर वर्मी कम्पोस्ट इकाईयों का निर्माण करवाया जा रहा है। राइजिंग राजस्थान समिट के तहत कृषकों को रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा। वर्षा जल को संग्रहण करने के लिये जोत के आकार पर फार्म पौण्डों के आकार में कमी लाई जायेगी। राजस्थान की सभी कृषि उपज मण्डी को ई-कॉमर्स के माध्यम से जिन्स के दाम ऑनलाइन प्लेटफार्म पर किसानों को उपलब्ध करवाये जायेंगे ताकि किसानों को अपनी जिन्स को अधिकतम मूल्य पर विक्रय करने के अधिक विकल्प मिल सकें। कृषक संवाद कार्यक्रम में जिले के लगभग 300 कृषकों, स्टेकहोल्डरों, कृषक उत्पादक संघ, मत्स्य पालकों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। कृषक संवाद में अध्यक्ष द्वारा जिले के 25-30 किसानों से संवाद कर उनसे सुझाव प्राप्त किये गये। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त निदेशक कृषि (तिलहन) भरतपुर देशराज सिंह, संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर योगेश कुमार शर्मा एवं संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद डा. हब्बल सिंह सहित कृषक उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

   

सम्बंधित खबर