हिसार : राजेश खोथ ने संभाला हांसी एसडीएम पद का कार्यभार 

जनता की समस्याओं का समाधान करना रहेगी प्राथमिकता : खोथ

हिसार, 8 नवंबर (हि.स.)। वर्ष 2019 बैच के एचसीएस अधिकारी राजेश खोथ ने हांसी उपमंडल के एसडीएम पद का कार्यभार संभाल लिया है। राजेश खोथ इससे पहले एचएसवीपी में एस्टेट ऑफिसर व लैंड एक्विजिशन ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे।

एचसीएस खोथ इससे पहले जीएम, हरियाणा रोडवेज हिसार व उचाना के एसडीएम भी रह चुके हैं। हांसी एसडीएम का पदभार ग्रहण करने के बाद शुक्रवार को उन्होंने कहा कि सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को दिलवाना, शहर को साफ एवं स्वच्छ रखना, पर्यावरण संरक्षण, आम जनमानस के जीवनस्तर का सुधार, लोगों को पर्याप्त स्वच्छ पेयजल सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकताओं में शुमार रहेगा। उन्हाेंने कहा कि किसानों को मंडी में फसल खरीद में कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 9 नवंबर शनिवार को शहीदी स्मारक से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर