मेजर जनरल आशीष खुराना ने बैटल एक्स डिवीजन की कमान संभाली

जैसलमेर, 1 दिसंबर (हि.स.)। मेजर जनरल आशीष खुराना ने प्रतिष्ठित बैटल एक्स डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने मेजर जनरल हरतेज सिंह बजाज का स्थान लिया। औपचारिक हस्तांतरण समारोह शनिवार को हुआ। दोनों अधिकारियों ने जैसलमेर वॉर मेमोरियल पर भारतीय सेना के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी के पूर्व छात्र, मेजर जनरल खुराना को 11 दिसंबर 1993 को सेना वायु रक्षा में कमीशन मिला था। वह रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन, उच्च कमान पाठ्यक्रम, महू और प्रतिष्ठित रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज, यूनाइटेड किंगडम से स्नातक हैं।

तीन दशकों से अधिक के विशिष्ट सैन्य करियर के साथ, मेजर जनरल खुराना ने व्यापक संचालन अनुभव प्राप्त किया है। उन्होंने विभिन्न संचालन वातावरणों में कई महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण कमान, स्टाफ और शिक्षण नियुक्तियों को संभाला है।

उनकी कमान में, बैटल एक्स डिवीजन अपने संचालन उत्कृष्टता और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की विरासत को जारी रखने के लिए तैयार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर

   

सम्बंधित खबर