छठ पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को हजारों महिलाओं ने दिया अर्घ्य
- Admin Admin
- Nov 07, 2024
सुल्तानपुर, 7 नवंबर (हि.स.)। संतान प्राप्ति एवं उनकी लंबी उम्र व परिवार की समृद्धि की कामना के साथ छठ पर्व पर व्रती महिलाओं ने गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। नगर में स्थित आदि गंगा गोमती के सीताकुंड धाम पर छठ माता के गीतों से वातावरण गुंजायमान रहा। शुक्रवार की भोर सीताकुंड तट से कमर तक पानी में खड़ी होकर व्रत रखने वाली महिलाएं उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर कठिन छठ व्रत को पूरा करेंगी ।
चार दिवसीय छठ पूजा महोत्सव के तीसरे दिन गुरुवार को सीताकुंड धाम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर बाद से नगर के चौक, विवेकनगर, रूहट्ठा गली, शास्त्रीनगर, विनोबापुरी समेत अन्य मोहल्लों से व्रत रखने वाली महिलाएं अपने परिवार के साथ सीताकुंड धाम की ओर से निकली। गाजे-बाजे के साथ के साथ लोक मंगल गीत गाते हुए धाम पहुंचें। सीताकुंड धाम की सीढ़ियों से लेकर सीताकुंट तट तक बनाई गई वेदियों (पिंड) पर व्रत रखने वाली महिलाओं ने गुरुवार की शाम से पूजा अर्चना शुरू किया। यहां कठिन व्रत रखने वाली महिलाओं के साथ पूजा अनुष्ठान में बच्चे व उनके परिजन भी सहयोग किए। छठ माता की पूजा देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा। बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां व अन्य लोग सीताकुंड धाम पर उमड़ें। देर रात पूजा पाठ के बाद मंगलगान करते हुए व्रत रखने वाली महिलाएं व उनके परिजन अपने घर को लौटें। शुक्रवार की भोर फिर से महिलाएं सीताकुंड धाम पहुंचेंगी। जहां पर गोमती नदी में कमर तक पानी में खड़ी होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी। यहां दान पुण्य के बाद कठिन छठ पर्व व्रत का समापन होगा।
सीताकुंड धाम पर कोई भी धार्मिक अनुष्ठान होता है तो गोमती मित्र मंडल समिति के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। डाला छठ पर्व पर होने वाले पूजा अनुष्ठान मित्र मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लगातार जुटे रहें। लोगों के घाट पर स्नान करने से लेकर सफाई आदि की व्यवस्था में लगातार मित्र मंडल के लोग जुटे रहे।
राष्ट्रीय सेवा भारती ने लगाया निशुल्क चिकित्सा कैंप
राष्ट्रीय सेवा भारती ने डाला छठ पूजा के अवसर पर सीताकुंड धाम में निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया। सेवा भारती के विभाग महामंत्री डॉ सुनील त्रिपाठी ने बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क चिकित्सा कैंप के साथ पूजा के लिए निशुल्क दूध और नींबू की चाय की व्यवस्था की गई है।
महिलाओं ने छठ माता से मांगी संतान की दीर्घायु
छठ पूजा के अवसर पर नारायण सरोवर शाही पुल के पास बड़ी संख्या में महिलाओं ने सूर्यास्त के समय जल में खड़े होकर भगवान सूर्य की उपासना की और संतान की लंबी आयु की कामना की। मेले का उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडेय और संरक्षक राम अशीष मिश्र ने नारियल फोड़कर किया। मेले की व्यवस्था में पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, रमाशंकर पाठक, शिवा पांडेय आदि का सहयोग रहा। मौके पर अधिशासी अधिकारी सचिन पांडेय और अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश सोनकर भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता