देरगांव में लगी आग से लाखों का नुकसान 

गोलाघाट (असम), 03 दिसम्बर (हि.स.)। देरगांव के माझगांव में लगी आग से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मृदुल अली नामक एक व्यक्ति का घर पूरी तरह जल गया। आग से करीब ढाई लाख रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान है।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग पर ग्राम रक्षकों और स्थानीय लोगों की मदद से काबू पाया जा सका। दमकल के देर से मौके पर पहुंचने के कारण तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर