स्टोन चिप्स लदे हाईवा की चपेट में आने से कार सवार दंपति की मौत, एक घायल, जाम
- Admin Admin
- Nov 02, 2024
दुमका, 2 नवंबर (हि.स.)।जिले के जामा थाना क्षेत्र में दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर कोयला लदे हाईवा की चपेट में आने से कार सवार दंपति की मौत हो गई। वहीं हादसे में दंपति की एकलौती बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर अवस्था में युवती को फुलो-झानों मेडिकल कॉलेज अस्पसताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। दंपति की पहचान पाकुड़ जिले के पाकुड़ थाना क्षेत्र के गोसाईपुर, कोयला रोड़ निवासी फ्रांसिस टुडू के रूप में हुई है। हालंकि मृतक महिला पत्नी का नाम पता नहीं चल सका है।
घायल बेटी जुली टुडू है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बैरियर की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। हाईवा चालक स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया। लोगों ने जमकर चालक की पिटाई कर दी। हालांकि मौके से हाईवा का खलासी भाग निकलने में कामयाब रहा। सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस, जामा थाना पुलिस एवं दिग्घी ओपी थाना पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण करने में जुट गई। लोगों ने हाईवा चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। हादसा इतनी जबरदस्त रही की कार पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और आगे सवार दंपति फंसे रहे।
मौके पर पहुंच पुलिस कार चालक को काफी मशक्कत के बाद निकालने में कामयाब रही। वहीं क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क किनारे कर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार