धमतरी ,4 अक्टूबर (हि.स.)।जल संरक्षण जागरूकता के लिए गंगरेल बांध किनारे शनिवार से जल जगार महोत्सव की शुरूआत हो रही है, जो छह अक्टूबर तक चलेगा। कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गई है। बांध किनारे आकर्षक स्टेज बनकर तैयार है। वहीं भिलाई स्टील प्लांट, जिंदल स्टील प्लांट समेत कई नामी-गिरामी कंपनियों के स्टाल व माडल बनकर तैयार है। जल जगार महोत्सव की शुरूआत शनिवार अलसुबह शुरू हो जाएगी। यहां आयोजित मैराथन में देश-विदेश के धावक भी शामिल होंगे। वहीं कई बड़ी हस्तियाें के शामिल होने की जानकारी है। कार्यक्रम के पहले ही दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आएंगे। वहीं जल जगार के पहले दिन आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार हो गई है। जल जगार कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन समेत ग्रामीणों और जिलेवासियों में काफी उत्साह है। पहले ही दिन हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ने की संभावना है।
कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जल जगार महोत्सव में सभी वर्ग के लोग शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम में सभी के लिए उचित व्यवस्था है। शाम के कार्यक्रम को देखने के लिए डेम के बगल से एंट्री निर्धारित है। वहीं पहुंचने पर हैंड बेल्ट लगाकर एंट्री दी जाएगी। अगर कोई व्यक्ति ऊपर से भी देखना चाहे नजारे को तो पांच जगहों पर होल्डिंग प्वाईंट्स बनाकर एलईडी लगाई गई है, जहां पर बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल की व्यवस्था की गई है। हम सुनिश्चित किए हैं कि पुलिस प्रशासन की तरफ से हमने सारे एहतियात बरतते हुए आपको दर्शक के तौर पर कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठा सकें। जल जगार महोत्सव में आने वाले प्रतिभागी, दर्शक, व्हीव्हीआईपी, व्हीआईपी के लिए रूट चार्ट बनाया गया है। इसके तहत जल जगार महोत्सव में पहुंचने वाले अंबेडकर चौक धमतरी-रूद्री चौक-पहलवान चौक-मरादेव-गंगरेल बस्ती होते हुए जल जगार महोत्सव में पहुंचेंगे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद उसी मार्ग से गंतव्य की ओर जायेंगे। पार्किंग व्यवस्था चार स्थानों पर की गई है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे जल जगार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-जल जगार समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग मंत्री केदार कश्यप द्वारा की जाएगी। विशिष्ट अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद महासमुंद रूपकुमारी चौधरी, सांसद कांकेर भोजराज नाग, विधायक कुरूद अजय चन्द्राकर, सिहावा अंबिका मरकाम, धमतरी विधायक ओंकार साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, नगर निगम महापौर विजय देवांगन और जनपद अध्यक्ष मनीषा साहू कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय जिलेवासियों को 87 करोड़ 25 लाख 77 हजार रुपये के कुल 49 विकास कार्यों की सौगात देंगे। इनमें 65 करोड़ 84 लाख 91 हजार रुपये के 33 कार्यों का लोकार्पण और 21 करोड़ 40 लाख 86 हजार रुपये के 16 कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। लोकार्पण किए जाने वाले कार्यों में नगरपालिक निगम धमतरी के तहत 30 करोड़ 94 लाख 49 हजार रुपये के चार कार्य, लोक निर्माण विभाग के तहत 26 करोड़ 39 लाख 33 हजार रूपये के चार कार्य, विद्युत विभाग के चार करोड़ 20 लाख 8 हजार रुपये के दो कार्य, स्वास्थ्य विभाग के तहत एक करोड़ 52 लाख 73 हजार रुपये के छह कार्य, जनपद पंचायत नगरी के तहत एक करोड़ 39 लाख 88 हजार रुपये के नौ कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के तहत एक करोड़ 13 लाख 40 हजार रुपये के पांच कार्य और जनपद पंचायत धमतरी के तहत 25 लाख रुपये की लागत के तीन कार्यों का लोकार्पण शामिल है। वहीं मुख्यमंत्री श्री साय 21 करोड़ 40 लाख 86 हजार रुपये के 16 कार्यों का शिलान्यास करेंगे । इनमें लोक निर्माण विभाग के तहत सात करोड़ 41 लाख 96 हजार रूपये के दो कार्य, नगरपालिक निगम धमतरी के तहत छह करोड़ 37 लाख 14 हजार रुपये के तीन कार्य, जल संसाधन संभाग धमतरी कोड 90 के तहत चार करोड़ 40 लाख 62 हजार रुपये के दो कार्य, हाउसिंग बोर्ड के तहत एक करोड़ 86 लाख 53 हजार रुपये के एक कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के तहत 93 लाख 48 हजार रुपये के चार कार्य, जनपद पंचायत धमतरी के 25 लाख रुपये के तीन कार्य और क्रेडा के तहत 16 लाख 13 हजार रुपये के एक कार्य का शिलान्यास शामिल हैं ।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा