पलवल, 8 नवंबर (हि.स.)। पलवल में शादी समारोह में गए व्यक्ति पर जानलेवा हमला करके उसका अपहरण कर दूसरी जगह ले जाकर मारपीट करके जान से मारने की धमकी देकर सड़क पर फेंकने का मामला प्रकाश में आया है। कैंप थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर चार नामजद सहित नौ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार शेखपुरा मोहल्ला पलवल निवासी यासीन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गुरुवार की रात वह अपने बेटे सारूक एवं गोरी उर्फ गौरव, सांवल विहार निवासी हेमंत व मनोज के साथ बख्शी फॉर्म रामनगर में शादी में गए हुए थे। उसी दौरान आरोपी अश्फाक, हुसैन, फरदीन, सलीम व पांच अन्य लड़के हाथों में लाठी, डंडा व हथौडा लेकर वहां पहुंच गए। आरोप है कि आरोपियों ने उन पर हमला बोल दिया। आरोपी उसे (यासीन को) जबरन गाड़ी में उठाकर मोहन नगर स्थित सलीम के ऑफिस पर ले गए। वहां ले जाकर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। पीडित राहगीरों की मद्द से जिला नागरिक अस्पताल पहुंचा। जहां पहले से उसका बेटा व अन्य अपना इलाज कराने के लिए आए हुए थे।
कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई और उसकी लिखित शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने उक्त चार नामजद सहित नौ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग