पलवल : पति पर हत्या का केस दर्ज,दंपती में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस
- Admin Admin
- Dec 01, 2024
पलवल, 1 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में मुंडकटी थाना क्षेत्र के गांव में शनिवार को पुलिस ने एक मकान से महिला का शव बरामद किया था। उसके सिर में गहरा घाव और खून बह रहा था। पुलिस के एएसआई की शिकायत पर महिला के पति के खिलाफहत्या का किस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुंडकटी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने रविवार को बताया कि थाने में तैनात एएसआई जीतराम को दी शिकायत में कहा है कि वह 30 नवंबर को अपनी टीम के साथ गश्त पर था। उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि बंचारी गांव में नितेश और उसकी पत्नीहेमा उर्फ पिंकी का आपस में झगड़ा हो गया है। झगड़े के दौरान नितेश ने अपनी पत्नी हेमा की किसी हथियार से सिर में चोट मारकर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित थी। हेमा का शव जमीन पर पड़ा हुआ था और उसके सिर से खून निकल रहा था। पूछने पर मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह वारदात के समय मौके पर नहीं थे। पुलिस ने मृतका के पति को फोनमिलाया, मगर उनका फोन स्विच ऑफ मिला। पुलिस ने नितेश की मां अनीता से पूछताछ की। अनीता ने बताया कि वहअपने खेतों पर थी। वारदात के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है।
इसके बाद मौके पर एफएसएल की टीम बुलाई है। जांच में मामला हत्या का पाया गया। महिला के माईके व ससुरालवालों ने जब कोई शिकायत नहीं दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचे एएसआई जीतराम की शिकायत पर उसके पति केखिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग