रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में हुई दो करोड़ 92 लाख रुपये के लूट के मामले में छह आरोपित गिरफ़्तार

रामानुजगंज में हुई लूट में आरोपितों से जब्त सामग्री

बलरामपुर /रायपुर, 3 अक्टूबर (हि.स.)।रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में हुई दो करोड़ 92 लाख रुपये के लूट के मामले में आदतन छह आरोपितों को बलरामपुर रामानुजगंज पुलिस टीम के द्वारा गिरफ़्तार कर लिया गया है। बिहार ,झारखंड एवं छत्तीसगढ़ राज्य की पुलिस को इनकी तलाश थी । आरोपितों के विरुद्ध लूट, डकैती, हत्या एवं हत्या के प्रयास के कई गंभीर मामले उक्त राज्यों में दर्ज हैं।झारखंड पुलिस द्वार इन पर 50-50 का इनाम घोषित किया गया है ।दो अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने आरोपितों से 3.54 किलोग्राम सोना,7 किलो 200 ग्राम चांदी,दो बैंक के अकाउंट से 5 लाख 80 हजार रुपये ,एक बोलेरो वाहन,दो अपाचे बाइक तथा दो नग पिस्टल बरामद किया है।लूट की वारदात में पुलिस ने डकैत गिरोह के सरगना की गर्लफ्रेंड को भी गिरफ्तार किया है।डकैती में इस्तेमाल किए गये गाड़ी को पुलिस ने बरामद किया है।

आज गुरुवार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बलरामपुर रामानुजगंज पुलिस द्वारा लूट के संबंध में जानकारी दी गई। पुलिस ने बताया कि 11 सितंबर को दोपहर लगभग डेढ़ बजे हथियार बंद अज्ञात आरोपितों के संगत समूह द्वारा रामानुज गांधी मैदान के सामने स्थित राजेश ज्वेलर्स में घुसकर 2 करोड़ 85 लाख रुपये के सोने -चांदी के आभूषण एवं सात लाख रुपये नगदी कुल मिलाकर कुल 2 करोड़ 92 लाख की लूट को अंजाम दिया गया था ।जिसकी सूचना प्रार्थी राजेश सोनी ने थाना रामानुजगंज में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने थाना रामानुजगंज में धारा 309 (6), बी.एन ,एस 25एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पतासाजी शूरू की ।

अपराध की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश अग्रवाल ,नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक वैभब बनकर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर शैलेन्द्र पांडे के निर्देशन और मार्गदर्शन में आरोपितों की कुछ जानकारी मिलने पर पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर झारखंड, बिहार ,दिल्ली ,चंडीगढ़ एवं अन्य स्थानों पर भेजी गई । साक्ष्य मिलने पर पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल की मदद से घटना में शामिल पांच मुख्यआरोपितों की पहचान की गई ।इनमें से दिल्ली से मुखिया मोनू सोनी उर्फ ​​राज सोनी उर्फ ​​भुखी आयु 24 वर्ष एवं उसका भाई घटना का मास्टरमाइंड सोनू सोनी निवासी ग्राम चैनपुर थाना चैनपुर जिला पलामू तथा उसके मामा अरविंद सोनी को दिल्ली पुलिस के सहयोग से कब्जे में लिया गया ।पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लिए गए दोनों आरोपितों से घटना में शामिल अन्य आरोपितों के संबंध में कड़ी पूछताछ की गई।

आरोपितों की निशान देही पर सोनू की गर्लफ्रेंड अंजनी एक्का को मोहाली से पुलिस कब्जे में ले लिया। आरोपितों की निशानदेही एवं तकनीकी उपकरणों की सहायता से घटना के फरार दो मुख्य आरोपितों राहुल मेहता, निवासी महावीर गंज थाना अम्बा ,जिला औरंगाबाद एवं विक्की सिंह ,उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम जमुआ थाना अम्बा जिला औरंगाबाद को औरंगाबाद से पुलिस कब्जे में लिया गया है । प्रकरण के अन्य दो अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।पुलिस ने बताया कि आरोपित सोनू सोनी लूर कांड का मास्टर प्लानर था। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी योजनानुसार अलग-अलग रास्ते से झारखंड के बरवाडी रेलवे स्टेशन पहुंचे ।जहां योजना के मुताबिक घटना का मास्टर प्लानर सोनू सोनी एवं डब्लू गुप्ता बोलेरो वाहन लेकर खड़े थे। इनके द्वारा प्रकार में लूट की गई संपत्ति का आपस में बंटवारा कर आरोपित राहुल मेहता व राधेश्याम पासवान, पटना चले गए । सोनू एवं मोनू सोनी अपने मामा अरविंद स्वामी सोनी से मिले ।जहां पर कुछ आभूषण को अरविंद सोनी के घर पर गला दिया गया तथा सोने को छुपाने के लिए मोनू के घर चैनपुर में जमीन में गाड़ दिया ।इसी प्रकार आरोपित राहुल अपने हिस्से के जेवरात को अपने गांव महावीरगंज में नदी के पास छिपा दिया ।आरोपित विक्की सिंह अपने हिस्से के जेवर को अपने घर के टीनशेड में छिपा दिया।सोनू के द्वारा कुछ जेवर को बेचकर उससे प्राप्त 5 लाख 80 हजार रुपये की राशि को अपनी गर्ल फ्रेंड अंजलि एक्का के खाते में जमा करा दिया।जिसे पुलिस द्वारा फ्रीज कर दिया गया है।

आरोपितों की गिरफ़्तारी में पुलिस महानिरीक्षक ,सरगुजा रेंज- अंकित गर्ग, बलरामपुर रामानुजगंज के पुलिस अधीक्षक वैभव बैंक,र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पांडे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी याकूब मेनन तथा अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों की की सराहनीय भूमिका रही।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

   

सम्बंधित खबर