रामबन पुलिस ने आप्रवासन और विदेशी अधिनियम के तहत बांग्लादेशी नागरिक पर मामला दर्ज किया
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
रामबन, 6 दिसंबर (हि.स.)। रामबन पुलिस ने आव्रजन कानूनों का उल्लंघन कर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने और रहने के आरोप में एक बांग्लादेशी नागरिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस स्टेशन चंद्रकोट में विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हुई कि एक महिला जिसकी पहचान हप्पू अख्तर पुत्री हारून रशीद खान निवासी हबीगंज जिला बांग्लादेश के रूप में हुई है ने वैध पासपोर्ट या वीजा के बिना अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया है।
सत्यापन के दौरान यह सामने आया कि उक्त महिला पिछले कुछ दिनों से चंदरकोट तहसील और जिला रामबन के कुन्फर क्षेत्र में रह रही थी। प्रारंभिक जांच से पता चला कि वह अपनी पहचान छुपाने का प्रयास कर रही थी जिससे क्षेत्र में उसकी अवैध उपस्थिति के उद्देश्य के बारे में गंभीर संदेह पैदा हो गया। निष्कर्षों के आधार पर पुलिस स्टेशन चंद्रकोट में आव्रजन और विदेशी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक मामला एफआईआर संख्या 77/2025 दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



