सोनीपत, 8 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत
शहर में चोरी की घटनाओं का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। गुरुवार रात चोरों ने कोर्ट रोड
पर स्थित एक फोटो स्टूडियो का शटर तोड़कर लाखों रुपये के कैमरे और फोटोग्राफी से जुड़े
अन्य सामान चुरा लिए। सुबह अखबार डालने आए हॉकर ने दुकान का टूटा शटर देख कर इसकी सूचना
दुकान मालिक को दी।
मौके पर पहुंचे मालिक ने देखा कि दुकान से लगभग 7-8 लाख रुपये के
कैमरे और अन्य कीमती उपकरण गायब थे। स्टूडियो
के मालिक रविंद्र ने बताया कि यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब शादी का सीजन शुरू हो
चुका है और कैमरों की मांग काफी बढ़ गई है। इस चोरी से उनका बड़ा नुकसान हुआ है, और
उनके व्यवसाय पर इसका भारी असर पड़ेगा। रविंद्र ने पुलिस से इलाके में रात्रि गश्त
बढ़ाने की मांग की है।
चोरी
की सूचना मिलते ही फोटोग्राफर एसोसिएशन के पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने
फोटोग्राफी उपकरणों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। पुलिस मामले की जांच कर रही है
और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना