गोहाना सड़क हादसे में मासूम व माता-पिता की मौत, सत्संग से लौट रहा था परिवार
- Admin Admin
- Nov 03, 2025
सोनीपत, 3 नवंबर (हि.स.)। गोहाना-सोनीपत
मार्ग पर रविवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे में दो साल की मासूम समेत उसके माता-पिता
की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह परिवार भिवानी में आयोजित
सत्संग से लौट रहा था। हादसा खेड़ी दमकन गांव के पास हुआ, जब पराली से भरी खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली
से उनकी ईको गाड़ी टकरा गई। टक्कर से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही तीनों
की मौत हो गई।
मृतकों
की पहचान बिधल गांव निवासी अशोक, उसकी पत्नी आशु और दो वर्षीय बेटी चेष्टा के रूप में
हुई है। अशोक खेती-बाड़ी करता था और घर का एकमात्र सहारा था। हादसे में पीछे बैठे सरिता,
सृष्टि और वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज में
भर्ती कराया गया है। परिजनों के अनुसार, अशोक शाम को सत्संग से लौटने के बाद गोहाना
कुछ सामान लेने गया था। वापसी में गांव के तीन परिचितों को भी साथ ले लिया। गाड़ी स्वयं
अशोक चला रहा था और आगे की सीट पर उसकी पत्नी व बेटी बैठी थीं। खेड़ी दमकन के पास सड़क
किनारे लापरवाही से खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से गाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गई।
घटना
की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए
भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। सदर
थाना गोहाना के जांच अधिकारी वीरेंद्र ने बताया कि आरोपी ट्रॉली चालक के खिलाफ लापरवाही
से मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना से पूरे बिधल गांव में शोक
की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की
है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



