महर्षि वाल्मीकि की पूजा के साथ शुरू हुई रामलीला

नैनीताल, 6 अक्टूबर (हि.स.)। इस वर्ष नैनीताल के तल्लीताल और मल्लीताल के रामलीला मंचों पर वाल्मीकि सभा के प्रयासों से महर्षि वाल्मीकि जी की पूजा हुई, जिसके साथ रामलीला का शुभारंभ हुआ। इसके लिये वाल्मीकि सभा की ओर से तल्लीताल रामलीला कमेटी और श्री राम सेवक सभा का धन्यवाद दिया गया है और इसके अलावा वाल्मीकि सभा नैनीताल के अध्यक्ष गिरीश भैया ने भी इस हेतु आभार जताया है।

वाल्मीकि समाज के लोगों ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि से ही समाज में एकता और धर्म के प्रति निष्ठा है। महार्षि वाल्मीकि ने उन्हें सत्य, करुणा और धर्म की राह दिखाई है और समाज में सद्भाव, समानता और न्याय की प्रेरणा दी है। वाल्मीकि समाज के सदस्य एकजुट होकर संकल्प लेते हैं कि सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण करेंगे और आने वाली पीढ़ियों को इन मूल्यों के प्रति जागरूक बनाएंगे। धर्म, एकता और भाईचारे की मिसाल के रूप में समाज आगे बढ़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर