हेरिटेज निगम के दो कैंपों में तीन हजार लोगों ने किया आवेदन, 2887 लोगों की मिली हाथों हाथ राहत

जयपुर, 1 अक्टूबर (हि.स.)।

हेरिटेज निगम के आदर्श नगर जोन और हवा महल जोन में बुधवार को दो स्थानों पर शहरी सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इन दोनों कैंप में तीन हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किए, जिनमें 2887 लोगों ने कार्यों का तुरंत निस्तारण किया गया।

कैंप में आदर्श नगर जोन उपायुक्त राजेंद्र कुमार और हवामहल जोन उपायुक्त सीमा चौधरी ने जन सुनवाई की। इस दौरान कुल सात लोगों का पट्टा संबंधी कार्य भी किया गया। शास्त्री नगर स्थित हेडगेवार सर्किल में वार्ड 15, 16 और 17 का कैंप लगाया गया, कैंप में हवा महल विधायक बाल मुकुंद आचार्य ने भी निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक बाल मुकुंद आचार्य ने आमजन से संवाद कर कार्यों के त्वरित निस्तारण के लिए निगम अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं, आदर्श नगर जोन उपायुक्त राजेंद्र कुमार ने बताया कि कैंप में 2100 से अधिक लोगों ने आवेदन किया, सभी आमजन की समस्याओं को ऑनलाइन दर्ज किया गया। इस दौरान जोन अधिकारियों ने अधिकतर लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया गया। कैंप

में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड चालू कराना, सीवर संबंधी समस्या, सफाई कार्य, नाला सफाई, डोर टू डोर संबंधी कार्य, ई मित्र संबंधी कार्य, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने भी जन समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर