अमृतसर में बीएसएफ ने खेतों से बरामद किया आरडीएक्स और हैंड ग्रेनेड

चंडीगढ़, 25 अप्रैल (हि.स.)। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने भारत-पाक सीमा पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अमृतसर जिले के साहोवाल गांव के पास खेतों से भारी मात्रा में आरडीएक्स और हथियार बरामद किए हैं।

यह बरामदगी उस समय हुई जब किसान अपने खेतों में गेहूं की फसल काट रहे थे। किसानों को एक बड़ा संदिग्ध पैकेट नजर आया। किसान की सूचना पर पुलिस तथा बीएसएफ की टीमें मौके पर पहुंची और खेत में तालाशी अभियान शुरू किया।

बीएसएफ एवं पंजाब पुलिस ने यहां से साढे़ चार किलो आरडीएक्स, पांच हैंड ग्रेनेड, पांच पिस्टल, आठ मैगजीन, 220 जिंदा कारतूस, दो बैटरियां, एक रिमोट कंट्रोल डिवाइस बरामद की है। इस बरामदगी के बाद बीएसएफ व पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च आप्रेशन तेज कर दिया है।

आशंका जताई जा रही है कि यह विस्फोटक सामग्री पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन की मदद से भारतीय सीमा में गिराई गई हो सकती है। पुलिस और बीएसएफ ने स्थानीय ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दें। ऐसे सतर्क नागरिकों की मदद से ही इस तरह की साजिशों को नाकाम किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर