खाना खा रही मां को रसोई में घुसकर कुल्हाड़ी मारी, बहन ने भाग कर बचाई जान

अजमेर, 9 नवंबर (हि.स.)। अजमेर के गंज थाना इलाके के अजयसर में पुश्तैनी जमीन बेचने के शक में बेटे ने खाना खा रही मां के सिर में दाे बार कुल्हाड़ी मार दी। पास ही बैठी बहन को भी मारने दौड़ा। उसने घर से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। हल्ला सुनकर पड़ोसी पहुंचे और आरोपित को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को फोन किया।

दरगाह डीएसपी लक्ष्मण राम भाखर ने बताया कि पड़ोसियों की सूचना पर गंज थाना पुलिस अजयसर पहुंची थी। बेटे बबलू उर्फ बाबू (32) पुत्र शंकर ने अपनी मां हंजा देवी (55) की हत्या कर दी। प्राथमिक जांच में प्रॉपर्टी विवाद की बात सामने आ रही है। बबलू ने पुलिस ने मौके से हिरासत में लिया है। मौके से हथियार बरामद नहीं हुआ है। एफएसएल और एमओबी टीम ने सबूत जुटाए हैं। तीसरे बेटे कालू ने गंज थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने बॉडी को जेएलएन अस्पताल की माेर्चरी में भिजवा दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। मामले में जांच जारी है। मौके पर मौजूद बहन आशा ने बताया कि दोपहर को मैं और मां रसोई में बैठकर खाना खा रहे थे। इतने में भाई बबलू आया और उसने आते ही गुस्से में मां के सिर पर 2 बार कुल्हाड़ी से वार किए। मां वहीं ढेर हो गई। इसके बाद वह कुल्हाड़ी लेकर मेरे पीछे दौड़ा। मैं अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर भागी। शोर सुनकर पड़ोसी बाहर आ गए और बबलू को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

हंजा देवी के पति शंकर ने बताया कि अजयसर में ही उनकी डेढ़ बीघा जमीन है। जमीन पत्नी हंजा के नाम ही है। लेकिन, आपसी समझौते से जमीन के दो हिस्से कर रखे हैं। एक हिस्सा बेटे याकूब और दूसरा बबलू को दिया हुआ था। बेटे याकूब पर कर्ज होने के कारण उसने जमीन का अपना हिस्सा बेच दिया था। लेकिन, दूसरे बेटे बबलू को शक था कि उसकी भी जमीन का हिस्सा बेच दिया गया है। हमने उसका हिस्सा नहीं बेचा था। उसे समझाया था कि उसकी जमीन उसी की है। लेकिन, वह नहीं माना। गुस्से में घर पहुंचा और हत्या कर दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर