पत्नी से विवाद के बाद पिता ने बेटे को भारत-बांग्लादेश सीमा पर छोड़ा

कोलकाता, 05 नवम्बर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां पिता ने अपनी पत्नी से विवाद के बाद अपने 10 वर्षीय बेटे को भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बेसहारा छोड़ दिया।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना बसिरहाट सीमा क्षेत्र में मंगलवार रात की है। उन्होंने बताया कि अशोकनगर थाना क्षेत्र के कथपोल का रहने वाला यह बच्चा रात में भय और घबराहट से जोर-जोर से रोने लगा, जिसके बाद वहां पहुंचे लोगों ने उसकी मदद के लिए पुलिस को सूचना दी। बसिरहाट थाने की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को थाने ले जाकर उसके परिवार से संपर्क किया।

पुलिस जांच में सामने आया कि बच्चे के माता-पिता पिंटू घोष और माधवी घोष के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। हाल ही में विवाद बढ़ने पर मां अपने पिता के घर चली गई थी और बेटे को ससुराल में छोड़ गई । मंगलवार रात पिता उसे मां के पास छोड़ने पहुंचा, लेकिन मां ने बच्चे को रखने से इनकार कर दिया।

इसके बाद पिता उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर बसिरहाट में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास ले गया और वहां अंधेरे में बाइक से उतारकर वापस लौट गया। ठंडी रात में अजनबी जगह पर अकेला पड़ने पर बच्चा रोने लगा। उसकी आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे और उसे सांत्वना दी तथा खाना खिलाया। बच्चे ने पुलिस को अपने घर पता बताया, जिसके बाद उसके माता-पिता से संपर्क किया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित उसके घर पहुंचा दिया गया है। माता-पिता को उनके गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के लिए काउंसलिंग दी जा रही है। इस मामले से संबंधित जांच शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसी लापरवाह हरकत न हो, इसके लिए परिवार पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। -----------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर