पीएम मोदी के दौरे के लिए ठाणे में भारी वाहनों का प्रवेश बंद
- Admin Admin
- Oct 04, 2024
मुंबई, 4 अक्तूबर (हि. स. ) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार 5 अक्टूबर 2024 को वलावलकर सभा मैदान, बोरीवाडे गांव, कासारवडवली, घोड़बंदर रोड, ठाणे (पश्चिम) में 33 हजार करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की आधारशिला रखने जा रहे हैं ,साथ ही कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ भी पीएम मोदी करेंगे। इस अवसर मुख्यमंत्री-लाड़की बहन योजना की महिला लाभार्थियों के लिए प्रतिनिधिक तरीके से सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस सुरक्षित दौरे के लिए ठाणे में पुलिस ने सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित तो किया ही है साथ ही आज रात बारह बजे से कल 5अक्टूबर 2024तक 24घंटे के लिए सभा के सभी निकटवर्ती मार्गों पर यातायात पर रोक लगाई है। पीएम नरेंद्र मोदी की भारी सुरक्षा को देखते हुए ठाणे पुलिस आयुक्त के आदेश से खारीगांव, टोल प्लाजा और काशेली टोल प्लाजा के माध्यम से ठाणे जाने वाले सभी भारी और भारी वाहनों के लिए आज, शुक्रवार, 4 अक्टूबर, 2024 को दोपहर 12:01 बजे से शनिवार, 5 अक्टूबर, 2024 को दोपहर 12 बजे तक प्रवेश प्रतिबंध की घोषणा की गई है। राज्य , परिवहन विभाग, ठाणे शहर यातायात पुलिस ने सूचित किया है कि सभी परिवहन / गोदाम संगठनों / ड्राइवरों और मालिकों को इस आदेश का ध्यान रखना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा