अंबाला में युवती लापता:सहेली के घर जाने की कहकर निकली थी, परिजनों को अनहोनी की आशंका; पुलिस जांच में जुटी
- Admin Admin
- Apr 21, 2025

हरियाणा के अंबाला में एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने आसपास व रिश्तेदारी में युवती की तालाश कर ली लेकिन, कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवती की तालाश शुरू कर दी है। अंबाला के नारायणगढ़ निवासी सुखदेव ने बताया कि उनकी बेटी पलक जिसकी उम्र 19 वर्ष है। वह घर से बिना कुछ बताए निकली है। 3 घंटे बाद जब बेटी नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद परिजनों ने उसे खोजना शुरू कर दिया। आसपास में रिश्तेदारियों में खूब तलाशा। लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला इसके बाद इस मामले में परिजनों ने पुलिस की सहायता ली है। पुलिस अब युवती की खोज में जुट गई है। सहेली के घर जाने की कहकर निकली थी पिता सुखदेव ने बताया कि उनकी बेटी पलक सुबह 11:00 बजे अपनी मां से अपनी सहेली रानी के गांव बड़ी कोहड़ी जाने की बात कह कर निकली थी। पलक ने अपनी मां को कहा था कि उसकी सहेली ने उसे कुछ उधार रुपए लिए हैं। जिनको वह वापस लेने जा रही है। लेकिन जब दो-तीन घंटे बीत जाने के बाद पलक घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने पालक की सहेलियों से भी पूछताछ की। पालक की सहेलियों का कहना था कि पलक उनके यहां पहुंची ही नहीं। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है। जांच में जुटी है पुलिस अंबाला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इस पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। युवती की खोज में टीम लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस युवती के घर से निकलने के समय के आधार पर आसपास के सीसीटीवी देख रही है। जल्द ही युवती को खोज लिया जाएगा।