हरियाणा के अधिकारियों की छुटि्टयां बहाल:ऑपरेशन सिंदूर के चलते रद्द की थीं, डायरेक्टर ने ऑर्डर जारी किए

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के कारण हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की रद्द की गई छुट्टियों को अब बहाल कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर ने सभी जिलों के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) और प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर (PMO) को लेटर जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि अब छुट्टी लेने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। गौरतलब है कि 10 मई को स्वास्थ्य विभाग ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द करने का आदेश जारी किया था। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए छुट्टी पर गए सभी कर्मचारियों को तत्काल ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया गया था। छुट्टियां बहाल होने के ऑर्डर की कॉपी... हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं...

   

सम्बंधित खबर