पंचकूला अस्पताल में ब्लैक आउट, 168 बैटरी की जरूरत:एमसीएच बिल्डिंग में बने ओपीडी कार्ड, बजट के लिए लिखा DG हेल्थ को पत्र

हरियाणा के पंचकूला अस्पताल में दो दिन से ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई है। हीटर चलाने के कारण लोड बढने से यूपीएस खराब हो गए। जिसके कारण मरीजों के ओपीडी कार्ड बनने बंद हो गए। स्थिति संभालने के लिए प्रशासन ने एमसीएच बिल्डिंग में एक की बजाए चार ऑपरेटर लगाए। पंचकूला के सरकारी अस्पताल के चार ब्लाक के लिए छह यूपीएस लगाए गए हैं। जिनमें करीब 168 बैटरी लगाई गई हैं। बैटरियां करीब 3 साल पुरानी हो चुकी हैं। वहीं सर्दी के मौसम में हीटर पर भी यूपीएस पर चलने के कारण पहले एक ब्लॉक में फॉल्ट आया, उसके बाद दूसरे में आने के कारण ब्लैक आउट की स्थिति बन गई। जिसके कारण अस्पताल पहुंचे मरीजों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि 20 जनवरी को स्थिति में थोड़ा सुधार लाने का प्रयास हुआ है। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लगी रही भीड़ एमसीएच बिल्डिंग में बनाए गए रजिस्ट्रेशन काउंटर पर ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाई गई। लेकिन अचानक से एक ही जगह भार बढ़ने के कारण मरीजों को घंटों लाइन में लगने के बाद ही ओपीडी कार्ड मिल पाया। जिसके कारण मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। एक लाख रुपए की लिमिट बाधा सरकारी अस्पताल के पीएमओ के पास परचेज पॉवर केवल एक लाख रुपए की है। जेम्स पोर्टल पर बैटरी का ऑर्डर आज एक लाख रुपए का लगाया है। इतना ही ऑर्डर कल लगाया जाएगा। वहीं इसके साथ ही करीब साढे 5 लाख रुपए के बजट की अप्रूवल डीजी हेल्थ से मांगी गई है। ताकि समस्या का समाधान जल्द किया जा सके।

   

सम्बंधित खबर