पंचकूला में नशा तस्कर गिरफ्तार:अफीम बरामद, एयरफोर्स स्टेशन के पास ग्राहक का इंतजार कर रहा था; मोहाली का रहने वाला

पंचकूला पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्राइम ब्रांच की टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से अफीम बरामद की है। पकड़ा गया आरोपी पंजाब के मोहाली जिले के गांव दप्पर का रहने वाला है। पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य द्वारा जिला में नशे के कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में "नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान" अभियान के तहत आम जनता को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। एयरफोर्स स्टेशन के पास से तस्कर को किया गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर रवि कुमार के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी गुरविंदर सिंह उर्फ गोगी (उम्र 25 वर्ष) को डेराबस्सी-बरवाला रोड पर स्थित एयरफोर्स स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक उक्त स्थान पर अफीम सप्लाई करने आने वाला है। तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी और युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 301 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिसके संबंध में आरोपी कोई वैध दस्तावेज या लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना चंडीमंदिर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज किया गया। कोर्ट ने 2 दिनों के रिमांड पर भेजा गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी अफीम कहां से लाया और किन लोगों को सप्लाई करने वाला था। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आने वाले दिनों में ऐसे और भी अभियान चलाकर नशा तस्करों की धरपकड़ की जाएगी।

   

सम्बंधित खबर