रेवाड़ी की 3 मंडियों में कल से गेहूं खरीद:50 हजार क्विंटल गेहूं आने की उम्मीद; कमेटी सचिव बोले-किसानों को नहीं होगी कोई दिक्कत

रेवाड़ी की 3 अनाज मंडियों में मंगलवार से गेंहूं की सरकारी खरीद होगी। जिसके लिए विभाग की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। जिले भर में करीब 50 हजार क्विंटल गेंहूं मंडी में आने का अनुमान है। खरीद से पहले अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। रेवाड़ी के अलावा कोसली व बावल में गेहूं की खरीद की जाएगी। बावल अनाज मंडी में वेयरहाउस, रेवाड़ी में मंगलवार, वीरवार व शनिवार को फूड एंड सप्लाई खरीद करेगी। वहीं सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को हैफेड के द्वारा गेहूं की खरीद की जाएगी। पिछले साल 50 हजार क्विंटल की आवक हुई पिछले साल जिले में करीब 50 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हुई थी। जिले में गेहूं की फसल कम होती है। यहां पर सरसों की फसल अधिक रकबे में बिजाई होती है। रेवाड़ी मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र यादव ने बताया कि उनकी ओर से पूरी तैयारियां की गई हैं। सरसों खरीद 15 दिन पहले होने से नहीं आएगी दिक्कत प्रदेश भर में इस बार सरकार के द्वारा 15 दिन पहले ही सरसों खरीद शुरू करवाई गई है। वहीं गेहूं की फसल अधिक नहीं होने के कारण दिक्कत नहीं आने वाली है। सरसों की आवक कम होने के कारण भी इस बार रोस्टर सिस्टम लागू करने की आवश्यकता नहीं हुई है। किसान किसी भी दिन आकर अपनी सरसों बेच सकते हैं। हर रोज 40 क्विंटल सरसों का नियम लागू अनाज मंडी में अब किसान हर रोज 40 क्विंटल तक सरसों बेच सकते हैं। पहले प्रतिदिन 25 क्विंटल तक का ही नियम था। रेवाड़ी अनाज मंडी में 40 क्विंटल सरसों का नियम लागू हो चुका है, जिसके तहत ही अब किसानों को गेट पास जारी किए जा रहे हैं। रेवाड़ी जिले में सोमवार तक करीब सवा लाख क्विंटल सरसों की खरीद हो चुकी है।

   

सम्बंधित खबर