सरकार के रोजगार आंकड़े उलझे, कभी 34 हजार तो कभी 23 हजार की बात : जयराम ठाकुर
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
धर्मशाला, 02 दिसंबर (हि.स.)। धर्मशाला के तपोवन में चल रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन का आगाज प्रश्नकाल के साथ हुआ। इसमें पहले ही स्थगित प्रश्न के जबाव न मिलने पर नेता प्रतिपक्ष की ओर से सवाल में सप्लीमेंट्री रखते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र के तहत सरकार की ओर से हर साल एक लाख व पांच साल में पांच लाख नौंकरियां देने की बात कही थी। ये प्रश्न पिछले वर्ष भी लगा था, जिसमें भी उत्तर नहीं मिल पाया था। जबकि एक साल बाद भी वही स्थिति बनी हुई है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार में हर बार बयान अलग अलग आते हैं, जिसमें कभी 34 हजार व कभी 23 हजार नौकरियां बताई जा रही हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जल्द ही सूचना उपलब्ध करवा दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार की ओर से सूचना एकत्रित करने की प्रथा थी, जिसे बदला जाएगा। आगामी सत्र में सूचना उपलब्ध करवा दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



