धर्मशाला, 07 दिसंबर (हि.स.)। जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे “विशेष अभियान” के अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर शाहपुर में दो सगे भाइयों को 9.44 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस की विशेष टीम कांगड़ा क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी, इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि दो युवक मोटरसाइकिल (नंबर HP40F-2643) पर सवार होकर छड़ोल (हरचकियाँ) के पास नशे का अवैध कारोबार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और दोनों व्यक्तियों अभिषेक पुत्र मनजीत मसिहा, निवासी गांव व डाकघर सलोल, वार्ड नंबर 3, तहसील व जिला कांगड़ा, आयु 24 वर्ष। विक्रम मसिहा पुत्र मनजीत मसिहा, निवासी गांव व डाकघर सलोल, वार्ड नंबर 3, तहसील व जिला कांगड़ा, आयु 29 वर्ष को मौके पर ही काबू कर लिया। तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से कुल 9.44 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया।
बरामदगी के उपरांत पुलिस थाना शाहपुर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। मामले की गहन जांच जारी है तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही हैं।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा पुलिस नशे के अवैध व्यापार में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



