अंजुमन इस्लामिया ने पहलगाम घटना पर शोक सभा का किया आयोजन

नाहन, 28 अप्रैल (हि.स.)। अंजुमन इस्लामिया ने नाहन में रविवार शाम काे पहलगाम घटना को लेकर एक विशेष शोक सभा का आयोजन किया। सभा में सभी उपस्थित समाज ने इस आतंकवाद की घोर निंदा की है और केंद्र सरकार से अपील की है कि जिसने भी बेकसूर 26 हिन्दुस्तानियों को हत्या की है उनको किसी भी तरह से ढूंढ निकाला जाए और सजाए मौत की सजा दी जाए।

मुस्लिम समाज ने मरने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उपस्थित सभा में विशेष तौर पर अंजुमन इस्लामिया के सदस्य महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हुवे जिन्होंने मोमबत्तियां जला कर मरने वालों के प्रति अपना शोक प्रकट किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर