पहली बार वाराणसी में होगा कोआपरेटिव बैक इंप्लाइज यूनियन का प्रांतीय अधिवेशन - आनन्द कुमार

वाराणसी, 01 दिसम्बर (हि. स.)। कोआपरेटिव बैक इंप्लाईज यूनियन उत्तर प्रदेश का 29 वां प्रांतीय अधिवेशन 13 और 14 दिसम्बर को पहली बार बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में होगा। वाराणसी मण्डल के मंडलीय मंत्री आनन्द कुमार त्रिपाठी ने उक्त जानकारी दी।

प्रांतीय अधिवेशन स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने के बाद मंडलीय मंत्री आनन्द कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बाबा विश्वनाथ की नगरी में आयोजित यह प्रांतीय अधिवेशन कई मामलों में अपनी अलग पहचान प्रदर्शित करेगा। अधिवेशन में 16 बैंकों के सम्बन्ध में समीक्षा व कर्मचारियों के वेतनमान पुनरीक्षण की प्रगति पर विचार, जिला सहकारी बैंकों के कर्मचारियों के सी - 69 वेतनमान पुनरीक्षण की प्रगति पर विचार, आयुक्त एवं निबंधक के स्तर पर अन्य लम्बित मांगों की समीक्षा एवं कार्यवाही पर विचार, पेंशन योजना सहित 15 एजेंडा पर विचार किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि अधिवेशन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सम्पर्क प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश मनोज कुमार एवं विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के निबंधक और पंजीयन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवीन्द्र जायसवाल होंगे। अधिवेशन के पहले दिन की अध्यक्षता जिला सहकारी बैक वाराणसी की अध्यक्ष सुमन अजय राय करेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर