तीन महीने से भुगतान नहीं, आंगनवाड़ी कर्मियों ने आईसीडीएस कार्यालय में किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Dec 02, 2025

बांकुड़ा, 2 दिसंबर (हि.स.)। बांकुड़ा जिले के तालडांगरा में तीन महीने से अंडा, सब्जी और ईंधन का भुगतान न मिलने के कारण स्थानीय आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने मंगलवार को डिप्यूटेशन लेकर आईसीडीएस कार्यालय में प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने बताया कि बकाया भुगतान न मिलने से उनका दैनिक कार्य और परिवार की जीविका प्रभावित हो रही है।
आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने अपने मांगपत्र कार्यालय अधिकारियों को सौंपकर तत्काल बकाया भुगतान की मांग की। स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया कि इस समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा।
स्थानीय लोग भी कर्मचारियों के समर्थन में खड़े हुए और आशा व्यक्त की कि प्रशासन शीघ्र ही बकाया राशि का भुगतान करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



