कानपुर: मत्स्य आखेट के लिए सात अक्टूबर को होगी नदियों की नीलामी

कानपुर, 04 अक्टूबर (हि.स.)। मत्स्य आखेट के लिए कानपुर नगर की नदियों की नीलामी के लिए सात अक्टूबर को निर्धारित की गई है। प्रत्येक विकास खंड स्तर पर यह नीलामी अपर जिलाधिकारी की देखरेख में की जाएगी। यह जानकारी शुक्रवार को सहायक मत्स्य निदेशक कार्यालय कानपुर प्रभारी निखिल त्रिपाठी ने दी।

उन्होंने बताया कि कानपुर नगर के सभी दस ब्लाकों में स्थित नदी जल क्षेत्र में मछलियों का आखेट करने के लिए प्रत्येक वर्ष नीलामी की जाती है। जिससे मत्स्य विभाग को राजस्व प्राप्त होता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वित्तीय वर्ष की नीलामी की तिथि सात अक्टूबर निर्धारित की गई है। सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में स्थित नदी जल क्षेत्र की नीलामी कार्य देखेंगे। मछली कारोबार से जुड़े जो भी ठेकेदार है वह अपनी बोली बोलकर ठेका ले सकेंगे। सरकार की मंशा है कि मछुआरा समाज के लोगों को मछली के कारोबार के माध्यम से अधिक मजबूत बनाया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर