एसआई (टेलीकॉम) एग्जाम की मॉडल ANSWER-KEY जारी:आज से ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे कैंडिडेट्स आपत्ति, 17 नवम्बर लास्ट डेट
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई उप निरीक्षक- दूरसंचार प्रतियोगी परीक्षा-2024 के जनरल हिंदी तथा जनरल नॉलेज एंड जनरल स्टडीज की मॉडल आंसर की पर आज से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए लास्ट डेट 17 नवम्बर है। आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 9 नवंबर 2025 को किया गया था। यदि किसी भी अभ्यर्थी को इन मॉडल आंसर की पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ अपनी आपत्ति ऑनलाईन दर्ज करवा सकता है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। मॉडल प्रश्न-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न-पत्र के क्रम अनुसार ही एंट्री करनी होगी। इन परीक्षाओं के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बिना प्रमाण या शुल्क के आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी। ऑफलाइन या किसी अन्य माध्यम से भेजी गई आपत्तियां अमान्य होंगी। शुल्क वापसी का कोई प्रावधान नहीं है। यह रहेगा शुल्क और प्रोसेस यहां करें कॉन्टैक्ट ........... पढें ये खबर भी..... प्रमोट किए गए 48 नायब तहसीलदारों को पोस्टिंग:राजस्व मंडल ने जारी किया आदेश, नए जगह पर जल्द करना होगा पदभार ग्रहण राजस्व मंडल ने शुक्रवार शाम को नवपदोन्नत किए गए 48 नायब तहसीलदारों को पोस्टिंग दे दी हैं। मंडल के निबंधक महावीर प्रसाद ने एक आदेश जारी कर मंडल की वेबसाइट सूची अपलोड करवा दी है। (पूरी खबर पढें)



