श्रम संसाधन मंत्री ने अगरपुर मध्य विद्यालय का किया निरीक्षण, व्यवस्था देख खुश हुए मंत्री

भागलपुर, 07 अक्टूबर (हि.स.)। दो दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री ने सोमवार को गोराडीह प्रखंड के अगरपुर मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया।

इस दौरान मंत्री ने बच्चों की स्कूल में उपस्थिति और शिक्षकों के उपस्थिति पंजी को भी देखा। वहीं दो शिक्षक स्कूल नहीं आए हुए थे। उन शिक्षकों का लीव एप्लीकेशन भी भी मंत्री ने देखा। जिसमें से एक एप्लीकेशन में काफी गलतियां पाई गई। जिसको लेकर मंत्री ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार को शिक्षक को आवेदन सही से लिखने का निर्देश दिया।

मंत्री स्कूल में बन रहे मिड डे मील की भी जांच की और बच्चों के साथ पंक्ति में बैठकर मिड डे मील खाया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में सारी व्यवस्था ठीक है और भोजन भी ठीक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा लगातार स्कूलों की बेहतरी के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। जिसका असर देखने को मिल रहा है। इस दौरान मंत्री ने कक्षा में बेहतर अंक लाने वाले बच्चों को कॉपी और कलम देकर पुरस्कृत किया और उन्हें और अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर कहलगांव विधायक पवन यादव, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी और डीएसपी विधि व्यवस्था मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर