हनुमान कप हाकी टूर्नामेंट : स्पोर्ट्स हास्टल को हराकर लखनऊ हास्टल ने जीता खिताब
- Admin Admin
- Nov 09, 2024
लखनऊ, 09 नवम्बर (हि.स.)। नितिश भारद्दाज, फहाद खान और सिद्दांत सिंह की स्टिक से निकले दो-दो गोलों के दम पर लखनऊ हॉस्टल ने राज्य स्तरीय हनुमान कप हॉकी टूर्नामेंट जीत लिया। फाइनल में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ को 7-1 गोल से मात दी। वीर शिवाजी हॉकी अकादमी की तरफ से हुए टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला विजंयतखंड स्थित मोहम्मद शाहिद स्टेडियम पर खेला गया। विजेता को 50 हजार रुपये नकद और उपविजेता को 30 हजार की राशि के अलावा हर मैच के प्लेयर ऑफ द मैच को एक हजार रुपये दिए गए।
खेल की शुरुआत से ही लखनऊ हॉस्टल ने आक्रामक रुख अपना लिया था। छठवे मिनट में नितिश ने फील्ड गोल कर टीम का खाता खोला। लखनऊ हॉस्टल को दसवें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉनर्र को सिद्दांत सिंह ने गोल में बदला। नितिश ने 25वें मिनट में एक दफा फिर गोल करने की कमान संभाली और फील्ड गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। इसके बाद 29वें मिनट में सिद्दांत ने तो 35वें मिनट में फहाद खान ने गोल कर लखनऊ हॉस्टल को 5-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि, एक मिनट बाद 36वें मिनट में स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए एकलौता गोल मो. दानिश ने किया। लखनऊ हॉस्टल से फिर पलटवार करते हुए 37वें मिनट में फहाद खान ने और 43वें मिनट में केतन कुश्वाहा ने गोल कर टीम का स्कोर 7-1 पहुंचा। इसी स्कोर पर मुकाबला खत्म हुआ।
इस दौरान सिद्दपीठ हनुमत निवास पीठाधीश्वर आचार्य मिथिलेशनन्दिनीशरण महाराज, खादी ग्रामोद्योग के सीईओ उज्जवल कुमार और गेल इंडिया के स्वतंत्र निदेशक चौधरी शेर सिंह ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। वीर शिवाजी हॉकी अकैडमी के अध्यक्ष गौरव अवस्थी की निगरानी में टूर्नामेंट हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय