बाराबंकी: पुलिस की तीन टीमें लापता किशोरियाें की तलाश में जुटी

बाराबंकी, 5 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की कोतवाली रामनगर क्षेत्र स्थित ग्राम बिछलखा से तीन किशोरियां लापता है। शुक्रवार को लड़कियों के परिजनों ने थाना में उनकी गुमशुदगी ​दर्ज कराई हैं।

कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया परिजनों ने अपनी तहरीर में बताया कि तीनों लड़कियां गुरुवार शाम को साग तोड़ने के लिए खेत गई और वापस नहीं लौटी। आस पड़ोसियों के यहां खोजने के बावजूद बेटियों का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद शुक्रवार को थाना में गुमशुदगी दर्ज करायी है।

कोतवाल ने बताया कि पुलिस की तीन टीमें बनाकर लड़कियों की खोजबीन शुरू कर दी है। तीन में से एक किशोरी के पास मोबाइल फोन था। सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास शुरू किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 13 घंटे बीत जाने के बाद भी तीनों किशोरियां के बारें में पुलिस को कुछ पता नहीं चल सका है। लड़कियों की उम्र 13, 14, 15 साल हैं।

कोतवाल ने बताया परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्जकर तीनों लड़कियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं शीघ्र ही सफलता मिलेगी।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर