सड़क दुघर्टना में 13 वर्षीय बालक की मौत

भागलपुर, 9 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के हनुमान नगर रोड के समीप गुरुवार को एक सड़क हादसे में 13 वर्षीय गुलशन कुमार की मौत हो गई। गुलशन नया नगर गंगलदेय गाँव निवासी उपेंद्र मंडल का पुत्र था। बताया जा रहा है कि वह रोज की तरह दूध पहुँचाने के लिए घर से निकला था, तभी हनुमान नगर रोड के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में गुलशन को देखने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। आसपास के लोगों ने तुरंत घटना की सूचना परिजन को दी। सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुँचे और कहलगांव थाना को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही कहलगांव पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। इस घटना से पूरे गाँव में शोक की लहर फैल गई है और परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ट्रैक्टर और चालक की पहचान में जुटी हुई है। कहलगांव थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और फरार चालक की तलाश तेज कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर