ताड़र महाविद्यालय ताड़र में एक करोड़ 75 लाख की लागत से बनेगा आधुनिक स्टेडियम

भागलपुर, 06 अक्टूबर (हि.स.)। ताड़र महाविद्यालय ताड़र में खेल मंत्रालय द्वारा एक करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। जिसका टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। दिसंबर माह से इसका निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।

यह स्टेडियम फुटबॉल और क्रिकेट के लिए विशेष रूप से तैयार किया जाएगा। जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में यह परियोजना साकार हो रही है। स्टेडियम 200 मीटर लंबाई और चौड़ाई में होगा, जिसमें दो कमरे और आउटडोर फुटबॉल मैदान शामिल होंगे।

इसके निर्माण से न केवल महाविद्यालय बल्कि पूरे भागलपुर जिले के खेल कार्यक्रमों को एक मंच मिलेगा, जिससे अनुमंडल और प्रखंड स्तर के खेल आयोजन यहां आसानी से हो सकेंगे। स्थानीय युवाओं और खेल प्रेमियों ने स्टेडियम के निर्माण की खबर को लेकर काफी खुशी जताई है। क्षेत्र में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलने के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी इससे बल मिलेगा। युवाओं ने इस परियोजना के लिए डॉ. प्रदीप कुमार सिंह को धन्यवाद और बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर