फरीदाबाद : अवैध हथियार पकड़वाने में करें पुलिस का सहयोग : राजेश दुग्गल

ज्वाइंट सीपी की अध्यक्षता में जिला स्तर पर कार्रवाई के लिए बनाई गई समिति

फरीदाबाद, 9 नवंबर (हि.स.)। अवैध हथियारों पर कार्रवाई के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की पालना में हरियाणा सरकार द्वारा अग्नेय शस्त्र व गोला बारुद बनाने वाली फैक्ट्री/वर्कशाप का निरीक्षण करने तथा अवैध रुप से निर्माण करने वालों पर कार्रवाई करने के लिये मानक संचालन प्रकिया जारी की गई है, जिसके अंर्तगत कमीश्नरेट फरीदाबाद में ज्वाइंट सीपी राजेश दुग्गल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एक समिति का गठन किया गया है, यह समिति मासिक तौर पर लाईसेंसशुदा फैक्ट्री/वर्कशाप का निरीक्षण करेगी, साथ ही अवैध रुप से हथियार बनाने व रखने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करायेगी। जिसके लिये आमजन का सहयोग लेने के लिये भी सुझाव दिया गया है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त, राजेश दुग्गल की फरीदाबाद के आमजन से अपील है कि उनके आस-पास कोई अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री/वर्कशाप चलाता है, खरीद फरोख्त करता है, तस्करी करता है या फिर अपने पास अवैध हथियार रखता है तो ऐसी सूचना नजदीकी पुलिस थाना, डायल 112, कंट्रोल रुम पर दें ताकि फरीदाबाद पुलिस ऐसे अपराधियों पर तुरंत कार्रवाई कर सके। सूचना देने वाले का नामपता पूर्णत: गोपनीय रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर शहर के लोग सहयोग कर पुलिस की आंख-कान बनेंगे, तभी शहर को पूरी तरह से अपराध मुक्त बनाया जा सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर