हिंदू संगठनाें का दावा, फरीदाबाद में लव-जिहाद के सात केस आए, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
- Admin Admin
- Nov 04, 2024
पुलिस आयुक्त से मुलाकात करके दिया ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
फरीदाबाद, 4 नवंबर (हि.स.)। फरीदाबाद में लगभग दो महीने में सात लव जिहाद के मामले सामने आने के बाद पीडि़त परिवारों के साथ हिंदू संगठन आक्रोश में नजर आ रहा है। इसके चलते सोमवार को पीडि़त परिवारों के साथ हिंदू संगठनों हिन्दू जागरण मंच से जिलाध्यक्ष योगेंद्र, विभाग संयोजक बजरंग दल अशोक बाबा, जिला संयोजक पुनीत वशिष्ठ बजरंग दल, हिन्दू जागरण मंच से अरुण, मनोज, लखेरा, विश्व हिन्दू परिषद से अमन, वेदवाल, सतीश आदि ने एकत्रित होकर फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ उचित करने कार्रवाई की मांग की है। जब से सुप्रीम कोर्ट ने लव जेहाद को मान्यता प्रदान की है, तब से ये शब्द चारों तरफ चर्चा और बहस का ज्वलंत विषय बना हुआ है।
पीडि़त परिवार समेत हिंदू संगठन पुलिस कमिश्नर से मिलकर मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चियों काे बरामद करने की मांग की। आरोपियों गिरफ्तारी की मांग करने के लिए ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे, जहां पर एसीपी सेंट्रल विष्णु प्रसाद ने पीडि़त परिवारों के साथ आए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की बात सुनी और मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी मामले के संबंधित थाना प्रभारी को फोन मिलाकर इसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए गायब हुई बच्चियों की बरामदगी के साथ-साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए। वहीं एसीपी विष्णु प्रसाद से मिलने के बाद न केवल हिंदू संगठन बल्कि पीडि़त परिवार भी संतोष जनक नजर आया, जिन्होंने मीडिया के सामने बात करते हुए कहा कि अब उन्हें उम्मीद है कि पुलिस मामले में गंभीरता से काम करेगी। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सुशील ने बताया कि आठ मामले जो सामने आए हैं, सभी फरीदाबाद के हैं जो की फरीदाबाद के अलग-अलग थानों में रजिस्टर्ड हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर