हरिद्वार देहरादून सेक्शन पर रेल यातायात सोमवार को रहेगा बाधित

हरिद्वार, 07 दिसंबर (हि.स.)। हरिद्वार देहरादून रेल खंड पर भीमगोडा टनल के समीप पुलिया के मरम्मत कार्य के चलते 08 दिसंबर (सोमवार) को रेल यातायात छः घंटे बाधित रहेगा।

यह जानकारी देते हुए हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि हरिद्वार-देहरादून रेलखंड के भीमगोड़ा टनल के समीप स्थित पुलिया मरम्मत कार्य के चलते सोमवार को सेक्शन पर ब्लॉक लिया गया है। सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक सेक्शन पर ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान अहमदाबाद मेल,लिंक एक्सप्रेस,नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस सहित हरिद्वार ऋषिकेश के बीच संचालित होने वाली पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेंगी। उक्त अवधि के दौरान इस क्षेत्र से गुजरने वाली अन्य रेलगाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर