दोस्तों ने की थी गोपाल की हत्या, पहचान छिपाने के लिए जलाया था शव, दो गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 06, 2024
हरिद्वार, 6 नवंबर (हि.स.)। श्यामपुर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे झाड़ियों में मिले अधजले शव के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मृतक गोपाल की हत्या उसी के दोस्तों ने गला घोंटकर की थी। आरोपितों ने मृतक की पहचान छिपाने के लिए शव को जला दिया था। पुलिस ने आरोपितों के पास से मृतक का आधार कार्ड, नगदी और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक तीन नवम्बर को श्यामपुर पुलिस को उमेश्वर धाम के सामने कांगड़ी में एक अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव सड़क किनारे पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस की कोशिशों के बाद देर शाम को मृतक की शिनाख्त गोपाल उम्र 33 वर्ष पुत्र शंकरलाल निवासी महमूद खान सराय जनपद सम्भल उ.प्र., हाल निवासी ग्राम कांगड़ी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार के रुप में मृतक की पत्नी अनिता ने की। मृतक के भाई नीरज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि जांच में पुलिस को दाे नवम्बर की सुबह गोपाल सहित तीन व्यक्ति बाइक पर कांगड़ी शराब के ठेके पर आते हुए दिखाई दिये। ठेका कर्मचारियों से पूछताछ में युवकों की पहचान रविन्द्र व मोहित के रुप में हुई।
प्रकाश में आए दोनों संदिग्धों को श्यामपुर पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त बाइक सहित थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत कांगड़ी से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि दाे नवम्बर को मृतक गोपाल के साथ शराब पीने के बाद गोपाल के पास 18 से 20 हजार की नगदी देखकर रविन्दर ने गोपाल को धक्का देकर नीचे गिराया फिर झाड़ियां के पास दोनों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। दोनों ने मिलकर गोपाल के पैसे और आधार कार्ड चुरा लिया। मृतक की पहचान मिटाने के लिए शराब छिड़ककर लाश को आग लगा दी।
आरोपित रविन्द्र व मोहित निवासीगण ग्राम कांगड़ी थाना श्यामपुर, हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला