दिशा रोजगारपरक कौशल विकास केंद्र में प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन
- Admin Admin
- Nov 09, 2024
हरिद्वार, 9 नवंबर (हि.स.)। सिडकुल में गोदरेज के सहयोग से आदर्श युवा समिति द्वारा संचालित दिशा रोजगारपरक कौशल विकास केंद्र में सिलाई मशीन ऑपरेटर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि दिशा रोजगारपरक कौशल विकास केंद्र की यह पहल क्षेत्र के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। इस प्रकार का कौशल प्रशिक्षण हमारे समाज के विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान है और इससे युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी। उन्होंने इस कार्य के लिए आदर्श युवा समिति और गोदरेज का आभार प्रकट किया।
अति विशिष्ट अतिथि गोदरेज के एचआर हेड जगपाल सिंह ने कहा कि गोदरेज को इस परियोजना का हिस्सा बनकर गर्व महसूस हो रहा है। हमारा उद्देश्य है कि हम युवाओं को इस तरह से सशक्त बनाएं कि वे अपने सपनों को साकार कर सकें।
विशिष्ट अतिथि उद्योगपति हिमेश कपूर ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण युवाओं के जीवन में बदलाव लाने वाला है। यह न केवल उनके करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेगा बल्कि उन्हें समाज के लिए प्रेरणा बनने का अवसर भी देगा।
संस्था के अध्यक्ष लखबीर सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और केंद्र की उपलब्धियों और समाज के प्रति इसके योगदान पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में आदर्श युवा समिति के कई सदस्य विनीता मेहता, अनमोल सिंह, विनोद, शुभम, सौरभ, रेखा, विजया, सुनीता, ज्योति, धीरज, पूजा, और योगेन्द्र सहित अन्य प्रतिभागी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला