कुंभ मेला क्षेत्र में गैर हिन्दू के प्रवेश व व्यापार पर हो प्रतिबंधः यतीन्द्रानंद

-प्रतिबंध न लगने पर संत समाज करेगा बहिष्कार और विरोध

हरिद्वार, 4 नवंबर (हि.स.)। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर व अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि कुंभ मेला सनातन संस्कृति की महानता, विशालता, पौराणिकता, आस्था, श्रद्धा और विश्वास का केंद्र है।

इसकी पूर्ण पवित्रता शुभ मुहूर्त, शुभ तिथियां में गंगा स्नान, शुद्ध भाव से सत्संग, यज्ञ, हवन, कथा अनेक प्रकार के वैदिक अनुष्ठान अनेक श्रद्धालु भक्तों के द्वारा कल्पवास के रूप में सघन साधना, तपस्या का वातावरण के कारण इसकी महानता और बढ़ जाती है।

उन्होंने कहा कि इस पवित्र उत्सव के दौरान कुंभ क्षेत्र में गैर सनातनी के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होना चाहिए। उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की गैर सनातनी के कुंभ क्षेत्र में प्रवेश निषेध की मांग का समर्थन करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार तथा मेला प्रशासन से संपूर्ण मेला क्षेत्र में किसी भी गैर सनातनी का प्रवेश एवं उसके द्वारा किया जाने वाले किसी भी प्रकार के व्यवसाय को प्रतिबंधित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि किसी भी गैर सनातनी को कुंभ मेला क्षेत्र में व्यापार की अनुमति न दी जाए। इसके साथ ही कुंभ मेला क्षेत्र के व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों पर अपना फोटो अपना, पूर्ण परिचय लगा कर रखने के निर्देश दें।

स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि यदि कुंभ मेला क्षेत्र में गैर सनातनियों को किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि की अनुमति दी जाती है तो इसका बहिष्कार और विरोध दोनों किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर